अमेरिका ने खोला सुलेमानी की मौत का राज, जानकर लोग हुए हैरान

US की इस पूरी कार्रवाई के बारे में अगर किसी विदेशी नेता को पहले से ही सूचना थी तो वह इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू थे।

 

न्यू यॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, नेतन्याहू की अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो से इस मामला में बातचीत हुई थी।

यही नहीं, एक अफसर ने नाम उजागर न करने की शर्त पर बताया कि बगदाद हवाई अड्डे के दो सुरक्षा अफसरों और चाम एयरलाइंस के दो कर्मचारियों ने भी कासिम सुलेमानी के बारे में US को सूचना दी थी। चाम एयरलाइंस की विमान से ही कासिम सुलेमानी बगदाद पहुंचे थे।

विश्व भर में अपने गुप्त मिशन व सुरक्षा तंत्र की मजबूती के लिए फेमस इजरायल ने ईरान के बाहुबली सुलेमानी को मारने में अमेरिका की सहायता की थी।

मीडिया के अनुसार, दमिश्क में मौजूद मुखबिरों ने सीआईए को ये सूचना दी थी कि सुलेमानी किस विमान से बगदाद हवाई अड्डे पहुंच रहे हैं। मुखबिरों से मिली इस सूचना का इजरायली खुफिया एजेंसी ने अपने स्तर पर वेरिफिकेशन किया था व अमेरिका को पुष्टि की थी।