अमेरिका ने उत्तर कोरिया को दिया जवाब, परमाणु हथियार से…

उत्तर कोरिया लगातार अमेरिका को उकसाने वाले बयान दे रहा है, जिसके वजह से दोनों देश के रिश्तों में दरार आने की संभावना बढ़ती जा रही है.

 

दोनों देश एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे है. वहीँ अब अमेरिकी के तरफ से विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने कहा कि उनका देश परमाणु मिसाइल परीक्षण बहाल करने की उत्तर कोरिया की धमकी से बेहद निराश है, लेकिन वह प्योंगयांग के साथ टकराव के बजाय शांति चाहता है।

दरअसल, ये टकराव की नौबत उस वक़्त आ गई है जब उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने एलान किया है कि प्योंगयांग अपने परमाणु और अन्तरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षणों पर लगी रोक हटा रहा है। बता दें इसके बाद उत्तर कोरिया अपने परमाणु परीक्षण को एक बार फिर से शुरू कर देगा।

वहीं अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने कहा, ”अगर चेयरमैन किम राष्ट्रपति ट्रम्प से किए वादों से मुकर गए हैं तो यह बेहद निराशाजनक है।” शीर्ष अमेरिकी राजनयिक ने सीबीएस टेलीविजन से कहा, ”हमने अपनी प्रतिबद्धताएं निभाई हैं। हम उम्मीद रखेंगे कि वह अपने वादों को निभाएंगे।” उन्होंने कहा, ”राष्ट्रपति ट्रम्प ने ऐसा नजरिया अपनाया है जिसमें हमने कूटनीतिक राह बनाने की कोशिश की। हम उम्मीद करते हैं कि उत्तर कोरिया पुन:विचार करेगा…हम शांति चाहते हैं न कि टकराव।”