मार्क जुकरबर्ग से भी अमीर हुए अडानी-अंबानी , टॉप-10 से बाहर जुकरबर्ग

दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में गुरुवार को बड़ा उलटफेर हुआ। अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी न केवल भारत के सबसे बड़े अरबपति बन गए बल्कि उन्होंने अंबानी और मार्क जुकरबर्ग को पछाड़ टॉप-10 में अपनी जगह बना ली, लेकिन आज यानी शुक्रवार को फोर्बस रियल टाइम बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक मुकेश अंबानी फिर से अडानी को पछाड़ भारत के नंबर वन की कुर्सी पर काबिज हो गए हैं।

हालांकि, आज दिनभर अंबानी-अडानी के बीच नंबर वन की रेस देखने को मिलती रहेगी क्योंकि, दोनों के नेटवर्थ में बहुता कम का अंतर है। गुरुवार को मार्क जुकरबर्ग के नेट वर्थ में 29 अरब डॉलर की सेंध लग गई।
मेटा प्लेटफॉर्म्स इंक के स्टॉक ने एक दिन में रिकॉर्ड गिरावट दर्ज की तो वहीं मुकेश अंबानी की संपत्ति भी गुरुवार को 1.2 अरब डॉलर कम हो गई। इससे अडानी को फायदा हुआ और वह 12वें स्थान से 10वें पर पहुंच गए। अंबानी अभी भी नंबर 11 के पोजीशन पर हैं। सबसे बड़ा झटका लगा है मार्क जुकरबर्ग को। जुकरबर्ग टॉप-10 से बाहर हो गए हैं।

अरबपति जेफ बेजोस के नेटवर्थ में 11.8 अरब डॉलर की कमी हुई है। फोर्ब्स के अनुसार, इससे संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी जुकरबर्ग की कुल संपत्ति 84.8 अरब डॉलर पर आ गई है। जुकरबर्ग के पास पहले फेसबुक के नाम से जानी जाने वाली टेक बीहमोथ का लगभग 12.8% हिस्सा है।

ई-कॉमर्स रिटेलर Amazon के संस्थापक और अध्यक्ष बेजोस के पास कंपनी का लगभग 9.9% हिस्सा है। फोर्ब्स के अनुसार वह दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति भी हैं।