अंबेडकर विश्वविद्यालय में एमबीए कार्यक्रम में दाखिला प्रवेश इम्तिहान मे होगा यह बदलाव

अंबेडकर विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2020-21 में एमबीए कार्यक्रम में दाखिला प्रवेश इम्तिहान में नेगेटिव मार्किंग होगी. प्रवेश इम्तिहान में कुल 60 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे. ठीक उत्तर पर चार अंक  गलत पर एक अंक कट जाएगा. लिखित प्रवेश इम्तिहान में से चयनित अभ्यर्थियों को साक्षात्कार  निबंध लेखन में भाग लेना होगा. 45 मिनट के निबंध लेखन में एक विषय पर पांच सौ शब्दों में लिखना पड़ेगा

विश्वविद्यालय प्रबंधन के मुताबिक, स्कूल ऑफ बिजनेस पब्लिक पॉलिसी एंड सोशल इंटरप्रिन्योरशिप की ओर से शैक्षणिक सत्र 2020-2022 के तहत एमबीए कार्यक्रम में दाखिला आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. एमबीए कार्यक्रम में दाखिला सीट आईआईएम की ओर से आयोजित होने वाले कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट 2019) की मेरिट  विश्वविद्यालय की अपनी प्रवेश इम्तिहान की मेरिट से मिलेगी. हालांकि विद्यार्थी कैट के साथ-साथ विश्वविद्यालय की प्रवेश इम्तिहान में भी भाग ले सकते हैं, यानी दोनों प्रवेश परीक्षाओं की मेरिट के आधार पर सीट मिल सकती है.

मेरिट लिस्ट में लिखित इम्तिहान का वेटेज 60 फीसदी, व्यक्तिगत साक्षात्कार का वेटेज 25 प्रतिशत  निबंध लेखन का दस प्रतिशत वेटेज मिलेगा. इसके अतिरिक्त एक वर्ष के अनुभव का पांच प्रतिशत वेटेज रहेगा. प्रवेश इम्तिहान 23 फरवरी  व्यक्तिगत साक्षात्कार  निबंध लेखन मार्च के दूसरे सप्ताह में होगा. इसके अतिरिक्त जुलाई 2020 में शैक्षणिक सत्र प्रारम्भ होगा.