गजब के म्यूचुअल फंड: 3 साल में दे रहे करीब 40% तक रिटर्न…

अगर आप म्यूचुअल फंड में निवेश करके बंपर मुनाफा कमाना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है। म्यूचुअल फंड में निवेश करके आप फिक्स्ड डिपॉजिट, रेकरिंग डिपॉजिट या पोस्ट ऑफिस जैसे किसी सरकारी सेविंग स्कीम से बेहतर रिटर्न पा सकते हैं।

हालांकि, म्यूचुअल फंड निवेश में रिस्क भी रहता है। पिछले कुछ समय से मिड कैप म्यूचुअल फंड ने ग्राहकों को बंपर रिटर्न दिया है। बता दें कि इस फंड का पैसा मिड-कैप कंपनियों में ही निवेश किया जाता है। आइए जानते हैं 5 ऐसे मिड-कैप फंड के बारे में जिसने अपने ग्राहकों को पिछले 3 साल में करीब 40 पर्सेंट तक रिटर्न दिया है।

1. क्वांट मिड कैप फंड
क्वांट मिड कैप फंड ने अपने ग्राहकों को पिछले 3 साल के निवेश पर 38.54 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। वहीं, इस मिड कैप फंड का नेट ऐसेट 2,531.32 करोड़ रुपये है।

2. मोतीलाल ओसवाल मिडकैप फंड
अगर मोतीलाल ओसवाल मिडकैप फंड की बात करें तो यहां निवेशकों को 3 साल में 28.58 पर्सेंट जबकि पिछले 1 साल के निवेश पर 37.75 पर्सेंट का रिटर्न मिला है। जबकि इस मिड कैप फंड का नेट ऐसेट 5,236.88 करोड़ रुपये है।

3. एसबीआई मैग्नम मिड कैप फंड
अगर रिटर्न की बात करें तो जिन निवेशकों ने एसबीआई मैग्नम मिड कैप फंड मैं 3 साल के लिए निवेश किया था उन्हें 34.88 पर्सेंट का बंपर रिटर्न मिला है। वहीं, इस मिड कैप इक्विटी फंड का नेट ऐसेट 11,808.91 करोड़ रुपये है।

4. निप्पॉन इंडिया ग्रोथ फंड
पिछले 3 सालों में निप्पॉन इंडिया मिड कैप म्युचुअल फंड में निवेश करने वाले ग्राहकों को 33.33 पर्सेंट का रिटर्न मिला है। जबकि इस म्यूचुअल फंड का नेट ऐसेट 17349.68 करोड़ रुपये है।

5. मिराए ऐसेट मिड कैप म्युचुअल फंड
जिन निवेशकों ने मिराए एसेट मिड कैप म्युचुअल फंड में पिछले 3 साल के लिए निवेश किया है उन्हें 32.59 पर्सेंट जबकि 6 महीने के निवेश पर 26.01 पर्सेंट का रिटर्न मिला है। बता दें कि इस मिड कैप फंड का नेट ऐसेट 11359.71 करोड़ रुपये है।

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।