दमदार फीचर के साथ लॉंच हुआ Lenovo Yoga Tab 11, जाने क्या है कीमत

Lenovo Yoga Tab 11 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। टैबलेट एंड्रॉइड 11 पर काम करता है और इसमें 7,500mAh की बड़ी बैटरी है।

Lenovo Yoga Tab 11 टैबलेट MediaTek Helio G90T SoC द्वारा संचालित है और इसमें 2K रेजोल्यूशन के साथ 11 इंच का डिस्प्ले है। यह Google Kids Space के सपोर्ट के साथ भी आता है। टैबलेट को भारत से पहले जून के महीने में यूरोप में पेश किया गया था।

नया लेनोवो योगा टैब 11 के 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 40,000 रुपये है। यह सिंगल स्टॉर्म ग्रे कलर ऑप्शन में आता है। टैबलेट अमेजन इंडिया और लेनोवो इंडिया ऑनलाइन स्टोर पर ब्रिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

अमेजन और लेनोवो ने लेनोवो योगा टैब 11 को मात्र 29,999 में लिस्ट किया है। अगर मिल रहे ऑफर्स की बात करें तो टैब पर 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है। इसके अलावा हर महीने 1,412 रुपये नो कॉस्ट EMI के तहत भी इसे खरीदा जा सकता है।