पूरी दुनिया में फैलने वाले इस कोरोना वायरस को लेकर सभी देश चीन से ऐसे लेंगे बदला

चीन के वुहान शहर से निकलकर कोविड-19 की महामारी ने छह महीनों के भीतर ही 250,000 से ज़्यादा लोगों की जान ले ली है.सार दुनिया वैश्विक महामारी कोरोना के कहर से लगातार जूझ रही है। इस वायरस से मरने वालों की संख्या दो लाख 58 हजार से ज्यादा हो गई हैये महामारी दुनिया की अर्थव्यवस्था को तीन फ़ीसदी का नुक़सान पहुंचाने जा रही है और दुनिया भर में हर दो में से एक आदमी की नौकरी इस वारस के कारण ख़तरे में है.

कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पैसे का इंतज़ाम कई देशों के लिए मुश्किल पड़ रहा है और वे क़र्ज़ ले रहे हैं.लाखों कंपनियों की कमाई बंद हो गई है और पर्यटन जैसे उद्योगों पर तो रातोंरात जैसे ताला जड़ गया है.

पिछले हफ़्ते अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, “इसकी ज़िम्मेदारी तय करने के कई तरीक़े हैं. हम इस दिशा में गंभीरतापूर्वक जाँच कर रहे हैं. जैसा कि आप जानते होंगे कि हम चीन को लेकर ख़ुश नहीं हैं.”