ईरान में अचानक हुआ ये काम, जानकर लोग हुए हैरान

शंघाई में पहले चरण के मुकाबले के दौरान एक तस्वीर में शोहराह बिना हिजाब के नजर आ रही हैं और यही विवाद की असली वजह है। ईरानी कानून के अनुसार, सभी महिलाओं को सार्वजनिक जगहों पर अपने सिर को हिजाब से ढंकना अनिवार्य है।

 

ईरानी शतरं’ज फाउंडेश’न ने उन पर माफी मांगने का दबाव डाला है, लेकिन उन्होंने ऐसा करने से इंकार कर दिया। इस पूरे प्रकरण के बाद बयात ने हिजाब पहनना छोड़ दिया है।

इन दिनों महिला विश्व शतरंज यनशिपचैंपि पर पूरे विश्व के शतरंज प्रेमियों की नजर है। इसके पीछे न केवल इस प्रतियोगिता का स्तर बल्कि ईरानी रेफरी शोहराह का बयान है।

शोहराह इस मुकाबले में मुख्य मध्यस्थ की रोल अदा कर रही हैं। 32 वर्षीय शोहराह पहली बार किसी सीनियर मुकाबले में अफसर की भूमिका में है।