दो अक्तूबर से देश के सभी बैंक इस वजह से 11 दिन रहेगा बंद

अगर आपका बैंक का कोई भी कार्य बचा है, तो ये समाचार आपके लिए जरूरी साबित हो सकती है. अक्तूबर में एक या दो दिन नहीं, बल्कि 11 दिनों तक बैंक बंद रहेंगे. इसलिए आप पहले ही अपने बैंक के सारे कार्य निपटा लें. अवकाश का सिलसिला दो अक्तूबर गांधी जयंती से प्रारम्भ हो जाएगा. इस दौरान खाताधारकों को परेशानियों का भी सामना करना पड़ सकता है. बता दें कि इस साल बैंकों के सर्वाधिक अवकाश अक्तूबर माह में पड़ रहे हैं.
  • पहला अवकाश दो अक्तूबर को गांधी जयंती पर रहेगा.
  • छह अक्तूबर को रविवार है, इसलिए तब बैंक बंद रहेंगे.
  • सात अक्तूबर को राम नवमी के मौके पर भी बैंकों का अवकाश है.
  • आठ अक्तूबर को दशहरा होने के चलते बैंक बंद होंगे. इस तरह छह, सात  आठ अक्तूबर को लगातार तीन दिन बैंक बंद होंगे.
  • 12 अक्तूबर को द्वितीय शनिवार, इसलिए तब भी बैंक बंद होंगे.
  • 13  20 अक्तूबर को रविवार पड़ रहा है.
  • इसके बाद 26 अक्तूबर को चौथा शनिवार है.
  • 27 अक्तूबर को दीपावली के पर्व में बैंक नहीं खुलेंगे.
  • 28 अक्तूबर को गोवर्धन पूजा के मौके पर बैंकों का अवकाश रहेगा.
  • 29 अक्तूबर को भाई दूज का अवकाश पड़ रहा है. इस तरह लगातार चार दिन बैंकों का अवकाश होगा.
बैंकों के अवकाश के चलते खाताधारकों को कैश की किल्लत से जूझना पड़ सकता है. जिला अग्रणी बैंक मैनेजर विजय गांधी ने बताया कि आगामी माह त्योहारी सीजन के चलते सर्वाधिक अवकाश वाला है. शेष कार्यदिवस में खाताधारक अपना लेन-देन संबंधी काम कर सकते हैं.