फिल्म ‘बेल बॉटम’ को लेकर अक्षय कुमार का बड़ा खुलासा , रिलीज से पहले पूरी बात

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को फिल्म ‘बेल बॉटम’ (Bell Bottom) की कमाई में नुकसान हो सकता है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि अक्षय कुमार ने सिनेमाघरों में कदम रखने का फैसला लेकर अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली है.

असल में महाराष्ट्र में अभी तक सिनेमाघरों पर ताला लटका हुआ है इस राज्य से हिन्दी फिल्मों की कमाई का लगभग 30 प्रतिशत हिस्सा आता है. ऐसे में कहा जा रहा है कि अक्षय कुमार की फिल्म को सीधे तौर पर 30% का नुकसान होने वाला है.

बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बेल बॉटम’ (Bell Bottom) को लेकर सुर्खियों में हैं. देश में फैली महामारी के बीच भी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) एक के बाद एक लगातार फिल्मों की शूटिंग कर रहे हैं.

अक्षय की ये फिल्म 19 अगस्त को रिलीज होने वाली है जो कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर खत्म होने के बाद सिनेमाघरों में कदम रखने वाली पहली फिल्म है. सोशल मीडिया पर भी बेल बॉटम के लिए लोगों का एक्साइटमेंट देखने को मिल रहा है. लेकिन दूसरी तरफ इस फिल्म से अक्षय को घाटा भी हो सकता है.