लाल साड़ी में अक्षरा सिंह ने लगाए जोरदार ठुमके, देख लोगो को लगा करंट

इस गाने की तो, इसके बोल लिखे हैं स्व. श्याम देहाती ने, और गाने में अपनी आवाज़ दी है प्रदीप पांडे चिंटू और प्रियंका सिंह ने, गाने का म्यूजिक दिया है राजकुमार आर पांडे ने, वहीं वीडियो में अक्षरा सिंह और प्रदीप पांडे चिंटू ने अपना जलवा बिखेरा है। गाने को अबतक करीब 60 लाख लोग देख चुके हैं.

दरअसल अक्षरा का ये गाना उनकी फिल्म ‘लैला मजनू’ का है , गाने का नाम है ‘रानी कोइन खानी बाडू तू’ । इस गाने में अक्षरा सिंह अपने को-स्टार प्रदीप पांडे चिंटू के साथ जमकर डांस और रोमांस करती नजर आ रही हैं।

अक्षरा सिंह अपनी अदायकी के साथ साथ अपनी जोर दोर डांस कला के लिए भी जानी जाती हैं, ऐसे में उनका एक और गाना इन दिनों खूब धमाल मचा रहा है जिसमें वो लाल साड़ी पहन खूब धमाल मचा रही हैं।

भोजपुरी सिनेमा की क्वीन अक्षरा सिंह ने कई सुपरहिट फिल्में और म्यूजिक वीडियोज दिये हैं। भोजपुरी सिनेमा के दीवानों के दिलों में अक्षरा की जगह कुछ ऐसी है कि उनका नाम सुनते ही उनकी धड़कने तेज़ हो जाती हैं। नए से लेकर पुराने तक उनके हर गाने उनके फैंस की प्लेलिस्ट में होते हैं।