अखिलेश यादव का बड़ा बयान , कहा- छह महीने की मेहमान योगी सरकार

यूपी चुनाव (UP Election 2022) की घड़ियां जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही हैं, राजनीतिक दलों (Political Party) के तेवर तल्ख होते होते जा रहे हैं. आरोप-प्रत्यारोप जोर-शोर से हो रहा है.

इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बीजेपी और यूपी सरकार (UP Government) पर जोरदार हमला किया है. अखिलेश यादव ने योगी सरकार को दंभी बताया है. साथ ही कहा है कि ये ठगका साथ, ठगका विकास, ठगका विश्वास, ठगका प्रयास वाली सरकार है.

छह महीने ही बचे हैं इस दंभी सरकार के शासन के: अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि, चौवन गुज़रे, छह महीने बचे इस दंभी सरकार के किसान, ग़रीब, महिला व युवा पर अत्याचार के बेरोज़गारी, महंगाई, नफ़रत व ठप्प कारोबार के बहकावे, फुसलावेवाली, जुमलेबाज़ सरकार के नहीं चाहिए ऐसी सरकार, जिसका सच है: ठगका साथ, ठगका विकास, ठगका विश्वास, ठगका प्रयास. पूर्व यूपी सीएम अखिलेश यादव ने ये भी कहा कि इस सरकार ने प्रदेश में नफरत की राजनीति की है. जनता सरकार से ऊब चुका है. वो अब बदलाव चाहती है.

साढ़े चार सालों में गरीबों और किसानों पर सिर्फ अत्याचार हुए: गौरतलब है कि यूपी चुनाव को लेकर प्रदेश के सारे सियासी दल रेस में आ गये हैं. इन सबके बीच आज सीएम योगी ने अपने साढ़े चार साल का रिपोर्ट कार्ड पे‍श किया. जिसमें उन्होंने सरकार की उपलब्धियां गिनाई. इधर, अखिलेश यादव ने इसके खिलाफ मोर्चा खोल दिया. अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, इस सरकार के कार्यकाल के साढ़े चार सालों में गरीबों और किसानों पर सिर्फ अत्याचार हुए हैं. बेरोजगारी, महंगाई चरम पर है.