अखिलेश यादव बोले- पुलिस काम करती तो रोकी बचाई जा सकती थी दो भाइयों की जान

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बदायूं में हुए दोहरे हत्याकांड पर कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था बेहाल है। अगर पुलिस ठीक से काम करती तो दो भाइयों की जान बचाई जा सकती थी उन्होंने कहा कि देवरिया में हुई घटना में सरकार ने तीस अधिकारियों को निलंबित किया था। वहां भी वारदात के बाद ही कार्रवाई की गई। यहां पर भी लापरवाही की गई है।

बता दें कि बीते वर्ष देवरिया के फतेहपुर गांव में प्रेमचंद यादव की हत्या के बाद उसके समर्थकों व गांव के लोगों ने सत्य प्रकाश दुबे व उनके परिवार के पांच सदस्यों की हत्या कर दी थी। मामले में तीस अधिकारियों व पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया था। देवरिया हत्याकांड देश भर में चर्चा का विषय रहा था।

भाजपा सरकार में बने मेडिकल कॉलेज आधुनिक खंडहर हैं
अखिलेश यादव ने कहा कि कई विभागों में कंपटीशन चल रहा है कि कौन अपना स्तर ज्यादा गिराएगा। इस सरकार ने एक भी जिला अस्पताल नहीं बनवाया जिसमें गरीब का इलाज हो पाए, जितने मेडिकल कॉलेज बने वह आधुनिक खंडहर है।