अखिलेश यादव ने बीजेपी पर कसा तंज, कहा अब जनता नहीं करेगी विश्वास

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए ‘लोक कल्याण संकल्प पत्र’ नाम से मेनिफेस्टो जारी कर दिया है। बीजेपी ने जहां इस मेनिफेस्टो में जहां किसानों, महिलाओं और युवाओं को लुभाने वाले कई बड़े वादे किए हैं तो समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा है कि बीजेपी भले ही इसे कुछ भी नाम दे दे, यूपी की जनता विश्वास नहीं करने वाली है।

अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, ”जिनके वादे जुमले हैं, बातें झूठी हैं और जो हर बार जनता को झांसा देते हैं… वो घोषणा पत्र निकालें, संकल्प पत्र, वचन पत्र या शपथ पत्र… उप्र की जनता अब विश्वास नहीं करेगी। भाजपा भरोसा खो चुकी है। किसान लखीमपुर, महिला हाथरस,युवा इलाहाबाद,व्यापारी गोरखपुर व आम जनता कोरोना नहीं भूलेगी।”