अखिलेश यादव ने भाजपा पर लगाया ये बड़ा आरोप, कहा कुछ नेताओं के…

राज्य में सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के बारे में पूछे जाने पर यादव ने कहा कि परिणाम आने के बाद वह मीडिया को कुछ ऐसे वीडियो दिखायेंगे जिसमें मतदाताओं को निकलने से रोका जा रहा है।

 

कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी के तीन पूर्व सांसद और चार पूर्व विधायक अपने समर्थकों के साथ आज सपा में शामिल हो गए। बहुजन समाज पार्टी के पूर्व सांसद कैलाश नाथ सिंह यादव, कांग्रेस के पूर्व सांसद बाल कुमार पटेल, पूर्व सांसद कैसर जहां समाजवादी पार्टी में शामिल होने वाले नेताओं में शामिल हैं।

 उत्तर प्रदेश (Uttar pradesh) में उपचुनाव के नतीजे आने से कुछ घंटे पहले समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh yadav) ने सोमवार को कहा कि राज्य की भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार ने उपचुनाव में धांधली की है।

कांग्रेस (Congress) और बहुजन समाज पार्टी (BSP) के कुछ नेताओं के सोमवार को सपा में शामिल होने संबंधी कार्यक्रम के दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में यह बात कही।