AIIMS डायरेक्‍टर ने किया दावा, कहा:’भारत में इतनी जल्दी पीछा नहीं छोड़ने वाला कोरोना वायरस, इतने साल…’

कोरोना वायरस ने भारत में कहर मचा रखा है, जिसके बाद लगातार इसकी संख्या बढती जा रही है, आपको बता दें कि देश में 15700 से ज्‍यादा मामले सामने आ चुके हैं, 500 से ज्‍यादा लोगों की मौत हो चुकी है। मगर एक्‍सपर्ट्स मानते हैं कि भारत में कोरोना अभी अपनी पीक पर नहीं पहुंचा है।

इसके साथ ही AIIMS डायरेक्‍टर ने कहा कि लॉकडाउन एक टेम्‍प्रेरी पीरियड है जिसमें अस्‍पतालों को तैयार किया जाना है। उन्‍होंने कहा कि लॉकडाउन से बीमारी खत्‍म नहीं की जा सकती। वायरस हमारे लोगों के बीच में रहेगा और जैसे ही लोग एक-दूसरे से मिलना-जुलना शुरू करेंगे, वह फैलना शुरू कर देगा। इसलिए नई गाइडलाइन ये है कि बुजुर्गों को बचाइए। जब तक देशकी 65 फीसदी पॉपुलेशन को इम्‍युनिटी नहीं मिलती, वायरस फैलता रहेगा।