खुजली की समस्या को दूर करने के लिए अपनाएं ये आसान उपाय

लहसुन की कुछ कलियां लेकर उसे सरसों के ऑयल में डालकर गर्म करें। जब वे कलियां पूरी तरह से जल जाए, तो उस ऑयल को छानकर, सारे शरीर में उसकी मालिश करें। खुजली में फायदा होगा।

 

नीम की पत्तियों को उबालकर, उस पानी से स्नान करने से शरीर व स्कीन में उपस्थित कीटाणु खत्म हो जाते हैं, व खुजली होने की कठिनाई से निजात मिलती है।

इसे पानी में अच्छी तरह मिक्स कर लें व उसके बाद इसी पानी से नहाएं। -हफ्ते में 4 से 5 दिन तक इसी तरह पानी में बेकिंग सोडा व नींबू रस को मिलाएं व इसी पानी से नहाएं। आपको सप्ताह भर में लाभ दिखने लगेगा।

जिस पानी से नहा रहे हैं वह पानी साफ-सुथरा है व उसमें किसी भी प्रकार की गंदगी नहीं आ रही है। नहाने के पानी में आपको एक चम्मच बेकिंग सोडा व 2-3 चम्मच नींबू का रस मिलाना है।

गंदगी, एलर्जी या फिर अन्य कारणों से होने वाली खुजली, आपकी स्कीन को बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचाती है। इसके साथ-साथ दूषित पानी या फिर दवाइयों का सेवन करने के कारण भी शरीर में खुजली की समस्या देखने को मिलती है। इस समस्या से बचने के लिए कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं। जिसे करने के बाद आपको जल्द से जल्द छुटकारा मिलेगा।