एम्स की ओपीडी दोबारा शुरू , मरीजों को मिली काफी राहत

कोरोना मामले बढ़ने के कारण बंद की गई एम्स की ओपीडी दोबारा शुरू कर दी गई है। एम्स में मंगलवार से फिर ओपीडी की सेवाएं बहाल हो गई हैं। इससे मरीजों को काफी राहत मिली है। कोविड के चलते 24 जनवरी को एम्स की जनरल ओपीडी सेवा बंद कर दी गई थी।

ऋषिकेश में कई रेजिडेंट्स डॉक्टरों, नर्सिंग ऑफिसरों के संक्रमित होने के बाद एम्स प्रशासन ने यह फैसला लिया था। एम्स की ओर से सामान्य मरीजों को टेलीमेडिसिन ओपीडी से परामर्श दिया जा रहा था। इस दौरान अस्पताल में इमरजेंसी सेवाएं, ट्रॉमा सेवाएं और रेडियोथेरेपी से संबंधित सेवाएं नियमित रहीं। लेकिन कोरोना के मामले घटने के बाद अब मंगलवार से ओपीडी सेवाएं संस्थान में दोबारा बहाल हो गई हैं। एम्स के चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय ने जनरल ओपीडी मंगलवार से दोबारा शुरू होने की पुष्टि की है।