बीजेपी 269 पर आगे, सपा को अचानक मिली सीटों पर बढ़त

उत्तर प्रदेश विधानसभा की 403 सीटों के लिए मतगणना चल रही है। अब तक के रुझानों में भाजपा सुबह से ही भारी बढ़त बनाए हुए है, जबकि समाजवादी पार्टी दूसरे नंबर पर चल रही है।

वहीं, कांग्रेस और बसपा में कांटे की टक्कर चल रही है। उत्तर प्रदेश में इस बार कुल 7 चरण में मतदान हुआ है।  उत्तर प्रदेश की सभी 403 विधानसभा सीटों के लिए सोमवार को चुनाव संपन्न होने के बाद विभिन्न एजेंसियों की ओर से किए गए एग्जिट पोल के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को प्रदेश में बहुमत मिलने के आसार हैं।

मतगणना के दौरान पूरे प्रदेश के अलग-अलग जिलों में कुल 70 हजार सिविल पुलिसकर्मी तथा 245 कंपनी अर्धसैनिक बल और 69 कंपनी पीएसी के जवान तैनात रहेंगे। संवेदनशील मतगणना स्थलों पर वीडियोग्राफी कराई जाएगी और इस कार्यक्रम में व्यवधान डालने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी आयोग के निर्देशानुसार कार्य करते हैं।

करहल सीट पर 8वें राउंड की मतगणना में पूर्व सीएम अखिलेश यादव भाजपा के एसपी सिंह बघेल से करीब 26026 मतों से आगे

– आगरा ग्रामीण सीट पर 9वें राउंड की मतगणना में भाजपा प्रत्याशी व पूर्व राज्यपाल बेबी रानी मौर्य करीब 23545 मतों से आगे

– मथुरा शहर पर 7वें राउंड की मतगणना में भाजपा प्रत्याशी व मंत्री श्रीकांत शर्मा करीब 27622 मतों से आगे

– छाता सीट पर 8वें राउंड की मतगणना में चौ. लक्ष्मीनारायण (भाजपा), चौ. तेजपाल (रालोद) से 11405 मतों से आगे

– भोगांव सीट पर 8वें राउंड की मतगणना में रामनरेश अग्निहोत्री (भाजपा), आलोक शाक्य (सपा) से 6666 मतों से आगे

– जेवर विधानसभा सीट पर मतगणना के 18वें राउंड में भाजपा के धीरेंद्र सिंह 25460 वोटों से आगे

सिराथू सीट से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या पांचवें राउंड तक 3296 मतों से पीछे, केशव को 14135 और पल्लवी को 17431 मत मिले

– प्रयागराज दक्षिणी सीट से कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी दसवें राउंड में 4400 मतों से पीछे, नंदी को 28411 और रईस को 32840 मत मिले

– प्रतापगढ़ की पट्टी सीट पर कैबिनेट मंत्री राजेंद्र सिंह पहले राउंड से लगातार पीछे चल रहे हैं। सपा के राम सिंह ने छह हजार मतों से बढ़त बनाई

– कुंडा सीट पर सातवें राउंड की मतगणना में जनसत्ता दल के रघुराज प्रताप सिंह राजाभैया 5054 वोट से आगे