एब बार फिर अक्षय कुमार बनेगे खिलाड़ी, जानकर उड़े लोगो के होश

सूर्यवंशी के पूरे होने के बाद ही अक्षय ने पृथ्वीराज के फाइनल शेडेयूल के लिए तैयार थे. इस फिल्म के शूट शुरू होने से पहले वह स्कॉटलैंड चले गए और वहां जाकर बेल बॉटम की शूटिंग पूरी की.

 

वो भी उस समय जब कोविड की पहली वेव से सब डरे हुए थे. इसके बाद वापस आने के बाद उन्होंने अतरंगी रे की शूटिंग पूरी की. बच्चन पांडे अभी प्रोडक्शन स्टेज पर है. अब सेकेंड वेव में अक्षय राम सेतू की शूटिंग भी पूरी कर लेंगे.

अक्षय के अलावा अजय देवगन और जॉन अब्राहम के पास अभी 4-5 फिल्में पाइपलाइन पर हैं, लेकिन इन सबमें अक्षय कुमार के पास सबसे ज्यादा फिल्में हैं. अक्षय अपनी सभी फिल्मों की शूटिंग जल्द से जल्द खत्म कर रहे हैं.अक्षय कुमार का साल?

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) एक ऐसे एक्टर हैं जो साल में अपनी कई फिल्में रिलीज कर देते हैं. हालांकि कोविड की वजह से पिछले साल उनकी एक ही फिल्म रिलीज हुई और वो थी लक्ष्मी.

लेकिन अब अक्षय इस साल धमाल मचाने को तैयार हैं. उनके पास फिल्मों की लाइन लगी है. इस साल 4 फिल्में और अगले साल की 2 फिल्में रिलीज होने के लिए तैयार है. अक्षय की 9 फिल्में कन्फर्म हैं. दिलचस्प बात ये है कि अक्षय की ये है कि इन सभी फिल्मों का जॉनर अलग है.