अमेरिका के बाद अब ये देश बना ईरान का दुश्मन, कहा जान से हाथ धोना…

अमेरिका और ईरान के तनाव के बीच 167 निर्दोष लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है. ईरान सरकार अपनी गलती मनाने के साथ ही अब अमेरिका यूक्रेन ईरान पर चढ़ाई कर दी है.

 

यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने शनिवार को मांग की कि ईरान यूक्रेनी एयरलाइनर को गिराने के लिए जिम्मेदार लोगों को दंडित करे और इसके लिए मुआवजे का भुगतान करे।

गौरतलब है कि उन्होंने कहा कि – हम उम्मीद करते हैं कि ईरान आरोपियों को ढूंढ निकाले। उन्होंने अपने फेसबुक वॉल पर लिखा कि नुकसान के मुआवजे का भुगतान भी किया जाए। बता दें कि तेहरान ने शनिवार को स्वीकार किया कि उसने बुधवार को भूल से यूक्रेन इंटरनेश्नल एयरलाइन के हवाईजहाज को गिरा दिया है। जिसके कारण विमान में बैठे सभी 176 लोगों की मौत हो गई। इराक में अमेरिकी बलों की मेजबानी करने वाले ठिकानों पर मिसाइलों के प्रक्षेपण के दौरान ये भूल हुई।

इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि हमें उम्मीद है कि जांच बिना किसी देरी के और बिना किसी बाधा के आगे बढ़ाई जाएगी।