RBI के इस ऐलान के बाद शेयर बाजार में दिखी शानदार शुरुआत, सेंसेक्स में 990 अंक की बढत

प्री-ओपनिंग में शेयर बाजार की शानदार शुरुआत रही है। 9.03 बजे तक सेंसेक्स की बढ़त 917 पहुंच गई और यह 31520 पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी में भी 315 अंकों की तेजी रही और यह 9300 पार हो गया।

इस बीच केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि केंद्र सरकार ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम यानी मनरेगा के तहत राज्यों और और केन्द्र शासित प्रदेशों को 7,300 करोड़ रुपये की राशि भेजी है. कोरोना महामारी के संकट के मद्देनजर केंद्र सरकार ग्रामीण क्षेत्र व किसानों से संबंधित योजनाओं का लाभ लोगों तक तेजी से पहुंचाने की दिशा में काफी सक्रिय हो गई है.

गुरुवार को प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी तेजी के साथ बंद हुए. सेंसेक्स करीब 223 अंक चढ़कर 30600 के उपर बंद हुआ जबकि निफटी पौने फीसदी की बढ़त के बावजूद 9000 के नीचे ठहरा.

इसके बाद 9.31 बजे शेयर बाजार की बढ़त 1000 अंक को छू गई। इस समय सेंसेक्स 1039 अंकों की तेजी के साथ 31641 पर रहा, वहीं निफ्टी में 290 अंकों की बढ़त के साथ 9283 पर ट्रेडिंग हुई।