महाराष्ट्र में चुनावी नतीजे आने के बाद सीएम बनने के प्रश्न पर गडकरी ने दिया ऐसा जवाब

महाराष्ट्र में चुनावी नतीजे आने के बाद से ही बीजेपी  शिवसेना के बीच सीएम पद को लेकर सत्ता संग्राम जारी है. इस बीच ऐसी समाचार भी आई कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी सीएम बनाए जा सकते हैं. वैसे इस कयासबाजी पर खुद नितिन गडकरी का बयान आ गया है. केंद्रीय मंत्री गडकरी ने एक सवाल के जवाब में स्पष्ट कर दिया कि वह महाराष्ट्र में सीएम नहीं बनने जा रहे हैं.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, जब उनसे एक सवाल किया गया कि महाराष्ट्र में सीएम पद की रेस में उनका भी नाम है तो उन्होंने इससे स्पष्ट रूप से मना कर दिया. सीएम पद के लिए चल रही अटकलों को विराम देते हुए नितिन गडकरी ने खुद बोला कि मेरा महाराष्ट्र में वापसी का कोई सवाल ही नहीं है. मैं दिल्ली में ही लगातार कार्य करता रहूंगा. साथ ही उन्होंने यह भी कह दिया कि देवेंद्र फडणवीस ही सीएम होंगे.

नागपुर में पुस्तक विमोचन के प्रोग्राम में गए नितिन गडकरी ने महाराष्ट्र में सरकार गठन पर भी बड़ा बयान दिया. उन्होंने बोला कि महाराष्ट्र में जल्द ही शिवसेना  भाजपा पर निर्णय हो जाएगा. उन्होंने बोला कि शिवसेना के साथ हमारी वार्ता जारी है  शिवसेना का समर्थन भाजपा को मिलेगा. उन्होंने बोला कि महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में ही सरकार बननी चाहिए.

गौरतलब है कि 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा के हाल ही में घोषित चुनाव नतीजों में कोई भी पार्टी 145 सीटों के बहुमत के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाई. इसके चलते सरकार गठन में देर हो रही है. चुनाव में बीजेपी को 105, शिवसेना को 56, राकांपा को 54  कांग्रेस पार्टी को 44 सीटों पर जीत हासिल हुई है. गठबंधन कर चुनाव लड़ी बीजेपी  शिवसेना को कुल मिलाकर 161 सीटें मिली हैं. महाराष्ट्र विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल नौ नवंबर को समाप्त हो रहा है.