तलाक के बाद पत्नी किरण राव के साथ आमिर खान ने किया ये काम , देखें विडियो

आमिर खान और उनकी एक्स वाइफ किरण राव का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में किरण और आमिर ‘लाल सिंह चड्ढा’ के लद्दाख सेट पर वहां के ट्रेडिशनल कपड़े पहनकर लद्दाख का लोक नृत्य करते दिख रहे हैं। इस डांस फॉर्म को ‘शोंडोल नृत्य’ कहते हैं। इसे लद्दाख के शाही नृत्य के रूप में जाना जाता है।

 

आमिर खान और किरण राव ने हाल ही में तलाक का एनाउंसमेंट किया था. और अब दोनों के एकसाथ डांस का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें आप आमिर और किरण को लाल रंग के लद्दाखी ड्रेस में देख सकते हैं उन्होंने सिर पर यहां की ट्रेडिशनल कैप भी पहनी है.

वाखा गांव के लोगो ने ही आमिर और उनकी पूरी टीम के लिए रिसेप्शन पार्टी दी थी. वो ‘थ्री इडियट स्टार’ आमिर को अपने गांव में देखकर बहुत खुश थे. आमिर ने भी उन्हीं के रंग में ढलकर अपनी टीम की तरफ से सबका धन्यवाद दिया. वो छोटे-छोटे बच्चों के साथ भी खूब थिरकते नजर आए.