राम मंदिर भूमि पूजन के बाद पीएम मोदी ने सीएम योगी को कही ये बड़ी बात, बताया अयोध्या में…

जिसके बाद राम मंदिर का ताला खोला गया। उस वक्त योगी आदित्यनाथ के गुरु अवैद्यनाथ को रात में स्टेट प्लेन भेजकर तत्कालीन सीएम वीर बहादुर सिंह ने बुलवाया। उनके सामने राम जन्मभूमि का ताला खोला गया।

 

इसके अतिरिक्त राम मंदिर को लेकर आंदोलन की गोरक्षपीठ के तीन पीढ़ियों की कहानी 1934 से प्रारंभ हुई, व धरती पूजन के गवाह बने है। चाहे राम जन्मभूमि पर प्रभू राम के प्रकटीकरण का केस हो, जब गोरक्षपीठ के वर्तमान महंत दिग्विजय नाथ महाराज उपस्थित थे।

इस दौरान पीएम ने बताया कि योगी जी आप तो आज बहुत खुश हो रहे होंगे, क्योंकि आपके गुरुजनों ने राम मंदिर निर्माण के लिए बहुत ज्यादा आंदोलन किए ​थे। आपको बहुत-बहुत शुभकामानएं।

बता दे कि राम जन्मभूमि शिलान्यास से पहले जैसे ही साकेत महाविद्यालय के हेलीपैड पर पीएम नरेंद्र मोदी चॉपर से उतरे। यहां उनके स्वागत में खड़े मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनकी अगवानी की

हर जगह जश्न की फोटो सामने आईं। वैसे राम मंदिर निर्माण व उसके आंदोलन से सीएम योगी आदित्यनाथ का पर्सनल रिश्ता रहा है। वह जिस गोरक्षपीठ के महंत हैं, उसका राम मंदिर प्रयत्न में पीढ़ियों से सहयोग रहा है। यही वजह है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने भी अयोध्या आने के बाद गोरक्षपीठ को याद किया।

बुधवार को अयोध्या में राम मंदिर का धरती पूजन किया जा चुका है। जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए थे। धरती पूजन के पश्चात अयोध्या सहित समूचे हिंदुस्तान में दीवाली सा माहौल व्याप्त हो गया है।