पेट्रोल डीजल के बाद अब मंहगा होने जा रहा ये , जानकर लोगो के उड़े होश

पेट्रोल डीजल के बाद अब महीेने के पहले ही दिन गैस सिलेंडर पर भी महंगाई की मार पड़ी है। तेल कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 43.5 रुपये की भारी बढ़ोत्तरी कर दी है।

 

बता दें कि कमर्शियल गैस सिलेंडर का इस्तेमाल होटलों, ढाबों और सार्वजनिक भोजनालयों में होता है। ऐसे में अब होटल में खाना भी महंगा हो सकता है। हालांकि राहत की बात यह है कि घरेलू ​इस्तेमाल वाली एलपीजी गैस की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार अब दिल्ली में 19 किलो का कमर्श‍ियल सिलेंडर की कीमत बढ़कर 1736.5 रुपये का हो गई हैं। पहले यह 1693 रुपये का था। कोलकाता में 19 किलो वाले कमर्श‍ियल सिलेंडर की कीमत 1805.5 रुपये हो गई है। पहले यह 1770.5 रुपये थी। गौरतलब है कि पेट्रोलियम कंपनियां हर 15 दिन पर एलपीदिन पर एलपीजी सिलेंडर के दाम की समीक्षा करती हैं।

इस साल 400 रुपये से ज्यादा महंगा हुआ कमर्शियल सिलेंडर

बढ़ोत्तरी गैस के दाम
1 अक्टूबर 1805.5
1 सितंबर 1693.00
17 अगस्त 1,618.00
1 अगस्त 1623.00
1 जुलाई 1550.00
1 जून 1473.50
1 मई 1595.5
1 अप्रैल 1641
1 मार्च 1614
25 फरवरी 1519
15 फरवरी 1523.5
4 फरवरी 1533
1 फरवरी 1539
1 जनवरी 1349

कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतें पिछले महीने भी 75 रुपये बढ़ी थीं। उससे पहले अगस्त में भी कीमतें 2 बार बढ़ी थीं। देखा जाए तो इंडेन के कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 2021 में अब तक 404.50 रुपये बढ़ चुकी है। 31 दिसंबर 2020 तक कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1332 रुपये थी, जो अब 9 महीनों में 1736.50 रुपये हो गई है।

बता दें कि इससे पहले एक सितंबर को रसोई गैस यानी घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर का दाम बढ़कर 884.50 रुपये हो गया था। इस सिलेंडर के दाम में इस महीने कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह आम जनता के लिए थोड़ी राहत की बात है।