भारत सरकार के इस कदम पर पाक के बाद अब नेपाल ने शुरू किया विरोध व जताई आपत्ति

भारत सरकार द्वारा जारी किए देश के नए राजनीतिक मानचित्र को लेकर नेपाल ने विरोध दर्ज कराया है। नेपाल की तरफ से जारी हुए आधिकारिक बयान में भारत के नए नक्शे में कालापानी को भारतीय क्षेत्र में शामिल किए जाने को लेकर आपत्ति जताई गई है।

बता दें कि नई दिल्ली और काठमांडू के बीच सीमा विवाद को लेकर वार्ता चल रही है। नेपाल के विदेश मंत्रालय ने कालापानी को नेपाल का अभिन्न हिस्सा बताते हुए कहा, नेपाल सरकार पूरी तरह से स्पष्ट है कि कालापानी नेपाल का हिस्सा है।

नेपाल के विदेश मंत्रालय द्वारा जारी प्रेस बयान में कहा गया है कि नेपाल-भारत के विदेश मंत्रियों के स्तर की साझा समिति ने दोनों देशों के विदेश सचिव को अनसुलझे सीमा विवाद का समाधान निकालने की जिम्मेदारी दी है। नेपाल ने अपने बयान में कहा, दोनों देशों के बीच सीमाई विवाद द्विपक्षीय बातचीत और सहमति से सुलझाए जाने चाहिए और किसी भी तरह की एकतरफा कार्रवाई नेपाल की सरकार को स्वीकार्य नहीं है।