बड़ी हस्तियां आखिर पीते है कोन सा दूध, जान कर आप भी….

देश के प्रसिद्ध  महान कारोबारी से लेकर बॉलीवुड के हर कलाकार अपनी फिटनेस का बहुत ज्यादा ध्यान रखते हैं. अपनी फिटनेस को अच्छा बनाने के लिए यह लोग अच्छे  महंगी क्वालिटी के प्रोडक्ट का यूज करते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि मुकेश अंबानी, अमिताभ बच्चन, सचिन तेंदुलकर, अक्षय कुमार जैसी बड़ी-बड़ी हस्तियां आखिर किस डेयरी का दूध पीते हैं. अगर नहीं तो आज हम आपको बताते हैं कि यह लोग कोई छोटी दूध नहीं बल्कि हाईटेक फॉर्म का दूध पीते हैं. इस डेयरी के एक लीटर दूध की मूल्य सामान्य दूध से बहुत ज्यादा ज्यादा है.

22 हजार से ज्यादा हैं कस्टमर

आपको बता दें कि महाराष्ट्र के पुणे में ‘भाग्यलक्ष्मी’ नाम से एक डेयरी चल रही है. इस डेयरी के कस्टमर्स की लिस्ट में अंबानी परिवार से लेकर सभी बड़ी हस्तियां शामिल हैं. भाग्यलक्ष्मी डेयरी के मालिक देवेंद्र शाह है, जिन्होंने इस डेयरी की आरंभ की. पहले तो इस डेयरी के आरंभ में सिर्फ 175 कस्टमर ही थे लेकिन धीरे-धीरे इनकी संख्या बढ़कर 22,000 हो चुकी है. वैसे इस समय इस डेयरी के एक लीटर दूध की मूल्य 152 रुपए है.

रोजाना मुंबई में सप्लाई होता है दूध

देवेंद्र शाह की डेयरी का दूध महाराष्ट्र के कई इलाकों में सप्लाई किया जाता है. पुणे से मुंबई की दूरी 163 किलोमीटर है, जो 3 घंटे में पूरी होता है. मुंबई में इस डेयरी का दूध पीने वाले कई कस्टमर्स हैं, जिसके कारण प्रतिदिन पुणे से मुंबई के लिए दूध की सप्लाई की जाती है. इस डेयरी की डिलीवरी वैन प्रातः काल 5:30 से 7:30 के बीच दूध को ग्राहकों के घर पहुंचा देती है. इसके साथ ही ‘प्राइड ऑफ काउ’ के लिए हर कस्टमर का एक लॉगिन आईडी होता है. जिस पर वह ऑर्डर चेंज या रद्द कर सकते हैं. डिलिवरी की स्थान बदलवा सकते हैं.

गायों को दिया जाता है आरओ का पानी

इसके साथ ही इन गायों के लिए साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाता है. यहां पर गायों के लिए रबर मैट बिछाया गया है, जिसकी दिन में कम से कम तीन बार सफाई की जाती है. इसके साथ ही इन गायों को पीने के लिए सिर्फ RO का पानी ही दिया जाता है. वहीं, उनको खाने के लिए सोयाबीन, अल्फा घास, मौसमी सब्जियां  मक्की का चारा दिया जाता है  इस डेयरी की खास बात यह है कि यहां पर 24 घंटे स्लो साउंड में म्यूजिक बजता रहता है.