भारत के बाद अब इस देश ने बंद किया टिक टॉक , कहा 45 दिनों में…

अमेरिकी नेताओं का मानना है कि चीन की सरकार TikTok के जरिए अमेरिकी लोगों की जासूसी कर सकती है. हाल ही में अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कहा कि उनके देश में बिजनेस करने वाली कई चीनी सॉफ्टवेयर कंपनियां सीधे चाइनीज कम्युनिस्ट पार्टी (CCP) को डेटा दे रही हैं.

 

बता दें कि अभी हाल ही में भारत सरकार ने बॉर्डर पर चीन के साथ चल रहे तनाव के बीच कई बड़ी चीनी ऐप्लीकेशंस को बैन करने का फैसला किया था. भारत में कुल 59 चीनी ऐप्स को बैन कर दिया गया है.

ट्रंप ने जिस ऑर्डर पर साइन किए हैं, उसके मुताबिक ये बैन अगले 45 दिनों में लागू हो जाएगा. अगले 45 दिनों में टिक टॉक की पेरेंट कंपनी बाइटडांस के साथ किसी भी तरह के लेन-देन पर रोक लग जाएगी.

उन्होंने टिक टॉक को बैन करने वाले आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए हैं. ट्रंप का कहना है कि अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा को देखते हुए ये फैसला जरूरी है.

भारत के बाद अब अमेरिका में भी टिक टॉक बैन हो गया है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीनी ऐप टिक टॉक और वीचैट पर बैन लगाने का ऐलान कर दिया है.