भारत के बाद चीन ने लिया इस देश से पंगा, तैयार की सेना, जगह – जगह लगाए…

चीन ने लिया इस देश से पंगा लड़ना होगा बेहद मुश्किल पूरी तरह सेना को किया तैयार जगह जगह लगाया जा रहा है ये.निपटने के लिए की जा रही है पूरी तैयारी जानिए अब आगे क्या होगा. चीन की घुसपैठ का जवाब देने के लिए तैयार हुआ ये देश .

अगर चीन ऐसा करता है तो जापान के लिए बेहद मुश्किल होगा। जापान को पहले से इस इलाके में रूस की नौसेना और उत्‍तर कोरिया के घुसपैठियों से निपटना पड़ रहा है।

विशेषज्ञों का कहना है कि चीन ईस्‍ट चाइना सी में जापानी कोस्‍ट गार्ड की जगह लेना चाहता है जो इन दिआओयू द्वीपों की जगह लेना चाहता है। इसके जरिए चीन इन द्वीपों की सरकार को बदलना चाहता है।

बता दें कि चीन ने जापान से कहा है कि उसका चीनी जहाजों पर बैन 16 अगस्‍त को खत्‍म हो रहा है। चीन ने दावा किया है कि दिआओयू द्वीपों पर उसका अधिकार है और मछली मारने वाले जहाजों को रोकने का उसे हक नहीं है।जापान के रक्षा मंत्री तारो कोनो ने कहा है कि सेना चीन की घुसपैठ का जवाब देने के लिए तैयार है।

जापान ने कहा कि अगर चीन ने मछली मारने वाली नौकाओं को दिआओयू द्वीप समूह के पास जाने की अनुमति दी या उन्‍हें उत्‍साहित किया तो इसे विवाद को भड़काने वाला कदम माना जाएगा।

उधर, विशेषज्ञों का कहना है कि चीन के मछली मारने वाली जहाजों की संख्‍या 100 तक रहती है और चीनी कोस्‍ट गार्ड उन्‍हें समर्थन देते हैं तो जापानी सेना के लिए उन्‍हें जवाब देना काफी मुश्किल होगा।

चीन अपनी हरकतों से बाज़ नही आ रहा है, ऐसे में एक बार फिर से जापान ने पूर्वी चीन सागर में विवादित द्वीपों के पास चीन की मछली पकड़ने वाली नौकाओं की अवैध घुसपैठ पर चीन को गंभीर चेतावनी दी है। जापान ने कहा है कि चीन की नौकाओं की घुसपैठ का जवाब देने के लिए जापानी सेना पूरी तरह से तैयार है।