भारत के बाद चीन ने लिया इस देश से पंगा, दागी मिसाइल…

दरअसल संबंधों में गिरावट की बड़ी वजह कनाडा द्वारा टेलिकॉम कंपनी हुआवई की एक शीर्ष कार्यकारी अधिकारी को हिरासत में लिया जाना और फिर जवाबी कार्रवाई में चीन में कनाडा के दो लोगों की गिरफ्तारी है.

वहीं, यह हालिया नया विवाद कनाडा में चीन के राजदूत कोंग पियू द्वारा हांगकांग में लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनकारियों (Protesters) को हिंसक अपराधी बताने और यह कहने के बाद शुरू हुआ है कि अगर कनाडा इन लोगों को शरण देता है तो यह चीन के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करने जैसा होगा.

कनाडा में चीन के राजदूत के धमकी भरे एक बयान को लेकर दोनों देशों के बीच जुबानी जंग गहरा गई है जबकि कनाडाई मीडिया (Media) में चीनी राजदूत की आलोचना पर बीजिंग ने नाराजगी जाहिर की है. कनाडा और चीन के बीच आरोप-प्रत्यारोप का यह दौर ऐसे समय में शुरू हुआ है जब दोनों देशों के बीच का संबंध हाल के वर्षों में सबसे निचले स्तर पर है.