होली बाद यात्रियों की भीड़ से निपटने के लिए रेलवे ने किया ऐसा, यात्री जान ले पूरी खबर

रेलवे प्रशासन ने होली बाद यात्रियों की भीड़ से निपटने के लिए मुंबई के लिए विशेष ट्रेनें चलाने जा रहा है। विशेष ट्रेन नंबर 05160 मऊ से लोकमान्य तिलक टर्मिनस 20 मार्च दिन रविवार को मऊ से एक फेरे के लिए चलाया जाएगा। यह ट्रेन ऐशबाग जंक्शन ठहराव करते हुए मुंबई के लिए रवाना होगी।

यह ट्रेन मऊ से दोपहर 03.00 बजे चलकर ऐशबाग मध्यरात्रि 12.50 बजे पहुंचकर कानपुर सेंट्रल होते हुए तीसरे दिन नासिक रोड, कल्याण से दोपहर 03.55 बजे छूटकर लोकमान्य तिलक टर्मिनस 05.00 बजे पहुंचेगी।

विशेष ट्रेन नंबर 05103 छपरा से 22 मार्च को दोपहर 03.00 बजे चलकर अगले दिन तड़के लखनऊ 03.03 बजे होते हुए बरेली, मुरादाबाद, गाजियाबाद, दिल्ली होते हुए अमृतसर रात 11.00 बजे पहुंचेगी।