कोरोना वायरस से जंग लड़ने के बाद अब ये एक्ट्रेस अपना खून करेंगी दान, कहा:’14 दिनों के बाद…’

फिल्म निर्माता करीम मोरानी और उनकी दोनों बेटियां कोरोना वायरस पॉज़िटिव पाए गए थेअब ज़ोया मोरानी ने कहा है कि वो और शज़ा मोरानी प्लाज़्मा थेरेपी के लिए अपना खून दान करेंगी.

ज़ोया ने एक अखबार से बात करते हुए कहा कि वो और उनकी बहन शज़ा इस हफ्ते शनिवार को खून दान कर सकती हैं. उन्होंने कहा कि ये सलाह दी जाती है कि कोरोना वायरस नेगेटिव घोषित किए जाने के 14 दिनों के बाद खून दान किया जा सकता है.

आपको बता दें कि 5 अप्रैल को पहले शज़ा और फिर सात अप्रैल को जोया को कोरोना की पुष्टि हुई थी, जिसके बाद दोनों को मुम्बई के ही कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में दाखिल कराया गया था. इसके अगले ही दिन करीम मोरानी को भी कोरोना होने की पुष्टि हुई.करीम को नानावटी अस्पताल में ‌ भर्ती कराया गया था.