दिल्ली के बाद अब यहाँ हुआ ये, बाइको में लगाई आग

मौजपुर में संशोधित नागरिकता कानून के विरोधियों और समर्थक समूहों के बीच भहसा में सोमवार को सात लोगों की जान चली गई और करीब 150 लोग घायल हो गए।

 

मौजपुर में जब भहसा हुई तब पीटीआई भाषा के एक संवाददाता वहीं थे।उत्तर पूर्वी दिल्ली के गोकुलपुरी में दंगाइयों ने दो दमकल वाहनों को क्षति पहुंचाई ।

अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर पूर्वी दिल्ली के कुछ इलाकों में भहसा जारी है। उन्होंने बताया कि नारे लगाती भीड़ ने मौजपुर में एक बाइक को भी आग के हवाले कर दिया।