कोरोना वायरस ने अमेरिका को किया बर्बाद, देश में कुल 85 हजार लोगो की हुई मौत व 14 लाख संक्रमित

कोरोना संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित देश अमेरिका में कुल 85 हजार 886 मौतों के साथ ही संक्रमण के सबसे अधिक 14 लाख 17 हजार 512 मामले दर्ज किए गए हैं. इसके बाद कोविड-19 संक्रमण के 2 लाख 52 हजार 245 मामलों के साथ रूस का स्थान है.

दुनियाभर में कोरोना का कहर जारी है. पहले की तुलना में संक्रमण घटने की बजाय इसमें और तेजी देखी जा रही है. अभी तक पूरी दुनिया में कोरोना वायरस से बीमार लोगों की संख्या 45 लाख को पार कर गई है. मृतकों के आंकड़े भी तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या 3,04,843 तक पहुंच गई है.

वैश्विक मौतों के आंकड़े की बात की जाए, तो कुल 33 हजार 693 मौतों के साथ ब्रिटेन दूसरे स्थान पर है. महामारी के चलते हुई दस हजार से अधिक मौतों वाले अन्य देशों में 31 हजार 368 मौतों के साथ इटली, 27 हजार 428 मौतों के साथ फ्रांस, 27 हजार 321 मौतों के साथ स्पेन और 13 हजार 993 मौतों के साथ ब्राजील शामिल हैं.