चीन के बाद अब इस देश में फैला कोरोना वायरस, 1000 का आंकड़ा हुआ पार

चीन के बाद अब इस देश में  फैला कोरोना वायरस ,  जानिए कैसे फैला ये जानलेवा वायरस . अब तेजी से कोरोना वायरस फैल रहा है।

 

अब तक इस वायरस चापेट में आकर बहूत लोगो की मौते हो चुकी है.जिसके बाद यहां कुल मामलों का आंकड़ा 1,146 पर पहुंच गया.

कोरोना वायरस के नए 169 मामले सामने आए जिसके बाद यहां कुल मामलों का आंकड़ा 1,146 पर पहुंच गया।

साउथ कोरिया में एक अमेरिकी सैनिक भी कोरोना वायरस के चपेट में आ गया है। चीन के बाद कोरोना वायरस का बड़ा शिकार साउथ कोरिया है जहां अभी तक 11 लोगों की मौत हो गई।

एशिया, यूरोप और मिड्ल ईस्‍ट के कई भागों में वायरस तेजी से फैल गया है जबकि चीन में जहां से इसकी शुरुआत हुई थी.

जानलेवा कोरोना वायरस की महामारी बुधवार को ज्यादा फैल गई। ईरान देश में कोरोना वायरस के संक्रमण में जहां तेजी देखी गई वहीं साउथ कोरिया में इसके मामले 1000 से अधिक का आंकड़ा पार कर गए।

यहां तक कि जिन देशों में ये संक्रमण नहीं था वहां भी यह पहुंच गया है। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सख्‍त चेतावनी जारी की गई है कि विश्व इसके लिए तैयार नहीं है।