चीन के बाद अब इस देश में फैला कोरोना वायरस, घर छोड़ने को मजबूर हुए लोग

चीन के बाहर किसी भी देश की सबसे अधिक मौतें और चीन और दक्षिण कोरिया के बाद तीसरा सबसे अधिक संक्रमण दर्ज किया है।

 

उधर इतालवी गवर्नमेंट ने कहा है कि मिलान के आस-पास पूरे लोम्बार्डी क्षेत्र को क्वैरनटीन करने की योजना बनाई जा रही है ताकि वेनिस और पर्मा व रिमिनी के उत्तरी शहरों के आस-पास के क्षेत्रों में कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके।

इटली के ‘कोरिएरे डेला सेरा’ अखबार और अन्य मीडिया संस्थानों को मिले सरकारी प्रस्ताव के एक मसौदे में कहा गया है कि 3 अप्रैल तक इन क्षेत्रों में और बाहर लोगों की आवाजाही को गंभीर रूप से प्रतिबंधित किया जायेगा।

पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का आतंक अब महामारी का रूप लेता जा रहा है। कोरोना वायरस से इटली में हुई मौत का आंकड़ा शनिवार 233 हो गया, जबकि संक्रमित मरीजों की संख्या 1,247 के एक दिन के रिकॉर्ड से बढ़कर 5,883 हो गई।