अपर्णा यादव के बाद अब मुलायम के साढ़ू बीजेपी में हुए शामिल , साथ में लगाया ये आरोप

अपर्णा यादव के बाद भारतीय जनता पार्टी ने मुलायम सिंह यादव परिवार में एक और सेंध लगा दी है। अब मुलायम के साढ़ू और अखिलेश के मौसा प्रमोद गुप्ता ने भी भाजपा का दामन थाम लिया है। पूर्व विधायक प्रमोद गुप्ता ने एक बार फिर अखिलेश यादव पर सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा है कि नेताजी को अखिलेश यादव ने बंधक बनाकर रखा है। उन्होंने यह भी कहा कि सपा में अब गुंडों का बोलबाला है।

बीजेपी में शामिल होने से पहले प्रमोद गुप्ता ने कहा, ”हमारे नेता मुलायम सिंह यादव और शिवपााल यादव को अखिलेश ने बहुत प्रताड़ित किया है। समाजवादी विचारधारा को किनारे कर दिया। जो मुलायम को गाली देते हैं उन्हें पार्टी में ले रहे हैं। ऐसे में समाजवादी पार्टी की विचारधारा कहां जाएगी?”

एक टीवी चैनल से बात करते हुए प्रमोद गुप्ता ने कहा कि अखिलेश यादव ने मुलायम सिंह यादव को बंदी बनाया हुआ है। इससे पहले न्यूज एजेंसी वार्ता ने भी प्रमोद गुप्ता के हवाले से कहा था कि मुलायम सिंह यादव को किसी से बातचीत की इजाजत नहीं है और उनके जन्मदिन पर भी उनसे माइक छीन लिया गया था।

मुलायम की दूसरी पत्नी साधना यादव के बहनोई पूर्व विधायक प्रमोद कुमार गुप्ता एलएस प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) को छोड़कर बीजेपी में आए हैं। क्षेत्र में प्रमोद गुप्ता की पहचान कट्टर सपाई और मुलायम सिंह के अत्यंत करीबी भी मानी जाती रही है मगर 2007 में हुए नगर पंचायत बिधूना के चुनाव में पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया जिससे नाराज होकर उन्होंने निर्दलीय के तौर पर चुनाव लड़ा और जीत हासिल की थी। बाद में सपा ने 2012 में हुए विधानसभा के चुनाव में बिधूना क्षेत्र से उन्हें टिकट देकर मैदान में उतारा। इस चुनाव में उन्होने जीत हासिल की।