शादी के 8 साल बाद आखिर क्यों टूटा इस फेमस कपल का रिलेशन, फैंस भी सुनकर हुए थे शॉक

टीवी के कई स्टार्स ऐसे हैं, जो साथ-साथ काम करते हुए एक दूसरे के करीब आए थे. इनके रिश्ते की शुरुआत तो इश्क से हुई थी लेकिन अंत ब्रेकअप से हुआ. इन्ही में से एक हैं टीवी एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा और राकेश बापट, रिद्धि और राकेश की जोड़ी को फैंस के बीच काफी पसंद किया जाता था.

इस मुलाकात में दोनों दोस्त नहीं बने थे. इसके बाद जब दोनों ने शो में साथ काम किया तो एक दूसरे के करीब आने में इनको ज्यादा वक्त नहीं लगा था. मर्दाया शो करते करते दोनों एक दूसरे के बेहद करीब आ गए थे. इसके बाद साल 2011 में ही दोनों ने रिश्ते को आधिकारिक नाम देते हुए शादी कर ली थी.

एक्ट्रेस ने बताया था कि वह पहले सबसे अच्छे दोस्त बने और फिर एक दिन शादी करने का फैसला किया था. जबकि राकेश ने कहा था कि रिद्धि से प्यार का अहसास उनको धीरे धीरे हुआ था. मेरी बहन ने मुझे सुझाव दिया कि आपकी उम्र शादी के लायक हो गई है और आपको किसी दिन शादी करनी है तो आप रिद्धि से बात क्यों नहीं करते.