अफगानिस्तान के सुरक्षा बलों ने 24 घंटे में 60 आतंकीयो को किया ढेर

अफगानिस्तान ( Afghanistan ) में अफगान सुरक्षा बलों के हाथ बड़ी सफलता लगी है. पिछले 24 घंटे में देशभर में चलाए गए अभियान में 60 तालिबान आतंकी (Taliban Terrorist) मारे गए. इसके साथ ही सेना के वार में 10 आतंकवादी घायल भी हुए हैं. सुरक्षा बलों ने इस बारे में रविवार को जानकारी साझा की.

 

इन प्रांतों में चलाए गए सैन्य ऑपरेशन

रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में बोला कि अफगान नेशनल आर्मी, अफगान नेशनल पुलिस  राष्ट्रीय सुरक्षा निदेशालय के संयुक्त ऑपरेशन में समनगन, गजनी, उर्जगान, फराह, बाख, पाकटिया  हेलमंद प्रांत में कम से कम 60 आतंकी मारे गए  10 घायल हो गए.

स्पेशल फोर्स के 19 योजनाबद्ध अभियान

अफगानिस्तान की स्थानी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अफगान सुरक्षा बलों ने इस अभियान के दौरान चार आतंकियों को हिरासत में लिया  आगे की कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारियों को सौंप दिया. अफगान नेशनल डिफेंस  सुरक्षा बलों ने आतंकियों के ठिकानों पर बम बरसाए  हवाई हमले किए. पिछले 24 घंटे में विभिन्न प्रांतों में स्पेशल फोर्स के 19 योजनाबद्ध अभियान चलाए गए. वायुसेना ने अफगान नेशनल आर्मी के योगदान के लिए शत्रु के ठिकानों पर 20 हवाई हमले किए.