सस्ती हुई Hyundai Creta, जानिए कीमत और फीचर

नई हुंडई क्रेटा भारत में तीन इंजन विकल्पो में उपलब्ध है, जिसमें 1.5 लीटर पेट्रोल, 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल तथा 1.5 लीटर डीजल इंजन शामिल है।

 

इन सभी इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड रूप से दिया गया है, वहीं क्रेटा के साथ 6-स्पीड ऑटोमेटिक व 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स का भी विकल्प दिया गया है।

फिलहाल कंपनी ने क्रेटा के नए बेस वैरिएंट को लॉन्च कर दिया है। जिसकी कीमत वर्तमान में मौजूद वैरिएंट से करीब 17,000 रुपये कम तय की गई है। कंपनी ने बेस ई(E) वैरिएंट को 9.81 लाख रुपये की कीमत पर पेश किया है।

वहीं इस कार के अन्य वैरिएंट्स की कीमत में 12,000 रुपये की बढ़ोत्तरी कर दी है। Creta के टॉप वैरिएंट की कीमत अब 16.26 लाख रुपये तय की गई हैं।

हाल ही में लॉन्च हुई 2020 Hyundai Creta का सस्ता बेस वैरिएंट अब भारत में लॉन्च कर दिया गया है। भारत में क्रेटा एक पॉपुलर सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी है जो जबरदस्त फीचर्स के साथ आती है।

बता दें, कंपनी ने इस साल मार्च में हुंडई क्रेटा के नए मॉडल को लॉन्च किया था। जिसे भारतीय बाजार में जमकर लोकप्रियता मिल रही है। वहीं दूसरे नंबर पर किआ मोटर्स की एसयूवी सेल्टॉस ग्राहकों को भा रही है।