सस्ती हुई Hero Destini, खरीदने पर मिल रहा ये शानदार डिस्काउंट

इस स्कूटी में आपको हैंडलबार में क्रोम मिलेगा और कंपनी ने ड्यूल टोन सीट दी है. इसके साथ ही स्कूटी में क्रोम क्रोम सीड़ और क्रोम Muffler पेटल भी दिया है. वहीं इस स्कूटी के लुक को बेहतर बनाने के लिए कंपनी ने इसमें ब्राउन कलर का पैनल दिया है. वहीं इसमें रेट्रो क्रोम रियर व्यू मिरर दिया गया है.

हीरो मोटोकॉर्प की इस स्कूटी पर बेशन कैश डिस्काउंट और कॉर्पोरेट डिस्काउंट नहीं मिल रहा है. लेकिन कंपनी की ओर से इस स्कूटी पर 3 हजार रुपये का लॉयल्टी बोनस जरूर दिया जा रहा है. ऐसे में जहां दूसरे टू-व्हीलर पर आपको कोई डिस्काउंट नहीं मिल रहा वहां 3 हजार रुपये का डिस्काउंट काफी होता है.

चैत्र नवरात्रि शुरू होने में केवल एक दिन बाकी है. इससे पहले ऑटो कंपनियों ने अपने वाहनों पर डिस्काउंट के ऑफर की घोषणा कर दी है. बीते सप्ताह मारुति, निसान और रेनॉ जैसी कार कंपनियों ने अपने सभी मॉडल पर शानदार डिस्काउंट की घोषणा की थी.

जिसके बाद टू-व्हीलर निर्माता कंपनियों ने भी अपने वाहनों पर डिस्काउंट देना शुरू कर दिया है. हालंही में हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी Destini 125 स्कूटी पर शानदार ऑफर शुरू किया है.