चेहरे को सुंदर बनाने के लिए अपनाएं ये आसन सी घरेलू टिप्स

चंदन आपकी तव्चा को ठंडा रखता है. वहीं, यह आपके चेहरे से निशान भी हटा देता है.  इसके लिए आप सर्वप्रथम एक बाउल में चंदन पाउडर डाल लें.  अब इसमें थोड़ा सा पानी मिला लें और इसका पेस्ट बना लें.

 

इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगा लें. इसे फेस को सूखने तक रखे. इसके बाद चेहरे को अच्छे से पानी से धो लें. इससे आपकी तव्चा में निखार आ जाएगा.

गोरा और चमकदार दिखने के लिए लड़कियां ब्यूटी पार्लर में काफी ज्यादा पैसे खर्च करने लग जाती हैं. वहीं, हर लड़की को यह समझना जरुरी है कि त्वचा पर कैमिकल यूज करने से स्किन ज्यादा खराब होने लगती है.

प्रयास करें कि त्वचा को नेचुरल प्रकार से ही मेंटेन करें. अगर आपका कलर डल हो जा रह है और आप अपने कलर को निखारना चाह रही हैं तो इसके लिए हम आपको कुछ फेसपैक के बारें में बताने जा रहे हैं, जो काफी असरदार हैं. तो चलिए जानते हैं इन फेसपैक के बारे में विस्तार से…