एक्टर सलमान ख़ान ने बिग्ग बॉस कंटेस्टेंट ईशा मालवीय पर दोगलेपन का लगाया ठप्पा…

वीकेंड के वार के इस हफ़्ते के एपिसोड में अभिनेता और होस्ट सलमान ख़ान ने उडारियां सीरियल की लीड एक्टर रह चुकी ईशा मालवीय को सवालों के कठघरे में ला खड़ा किया

प्रीमियर एपिसोड में ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार में हुई भयंकर कहा सुनी को मद्दे नज़र रखते हुए और इन दोनों की बढ़ती नज़दीकियों को देखते हुए उन्होंने ईशा पर खिलवाड़ करने का आरोप लगाया। कुछ ही समय पहले हुए बिग्ग बॉस सीजन 17 की धमाकेदार शुरुवात हुई जहाँ कंटेस्टेंट ईशा मालवीय ने अभिषेक कुमार के ऊपर उनके साथ हिंसा करने का आरोप लगाया था

सलमान के तीखे सवालों के साथ इस एपिसोड में अभिनेत्री कृति सनन और अभिनेता टाइगर श्रॉफ अपनी फिल्म हीरोपंती – 2 का प्रमोशन करने बिग्गत बॉस के सेट पर पहुँचे और सलमान ख़ान के साथ मिलके दर्शको का मनोरंजन किया