एग्जिट पोल के अनुसार इस नेता को मिली दिल्ली की कमान, जानकर लोग हुए हैरान

कुछ सर्वेक्षणों में इशारा दिया गया है कि पार्टी 2015 का रिकॉर्ड दोहरा सकती है जब इसने 70 विधानसभा सीटों में से 67 पर जीत का परचम फहराया था.

 

इंडिया टुडे-एक्सिस के एग्जिट पोल के अनुसार आप को 59-68 व बीजेपी को 2-11 सीट मिल सकती हैं. वहीं, एबीपी-सी वोटर के अनुसार आप को 49-63 व बीजेपी को 5-19 सीट मिल सकती हैं.

केजरीवाल की कुर्सी बरकरार रह सकती है व आप को 47 तथा बीजेपी को 23 सीट मिल सकती हैं.

रिपब्लिक-जन की बात के एग्जिट पोल के अनुसार आप को 48-61 व बीजेपी को 9-21 सीट मिलने के संभावना हैं. टीवी 9 भारतवर्ष-सिसेरो के अनुसार आप को 52-64 व बीजेपी को 6-16 सीट मिल सकती हैं. वहीं, नेता-न्यूज एक्स के अनुसार आप के खाते में 53-57 व बीजेपी के खाते में 11-17 सीट आ सकती हैं.

एबीपी के सर्वेक्षण में बोला गया कि आप का वोट फीसदी 50.4 व बीजेपी का वोट फीसदी 36 होने कि सम्भावना है. वहीं, इंडिया टुडे-एक्सिस पोल के अनुसार दोनों पार्टियों के लिए यह आंकड़ा क्रमश: 56 व 35 फीसदी का होने कि सम्भावना है.

वर्ष 2015 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप ने 67 सीटों के साथ प्रचंड जीत हासिल की थी व बीजेपी के खाते में केवल तीन सीट आई थीं. तब दोनों पार्टियों का वोट फीसदी क्रमश: 54.3 व 32.3 फीसदी था.

विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को मतदान संपन्न होने के बाद आए तकरीबन सभी चुनाव बाद सर्वेक्षणों (एग्जिट पोल) में सीएम अरविन्द केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (आप) की बड़ी जीत का पूर्वानुमान जाहीर किया गया है.