पाक में उलेमाओं ने पीएम इमरान द्वारा लगाए गए लॉकडाउन की कुछ इस कदर उड़ाई धज्जियां

कोरोना वायरस महामारी जैसे संकट से पूरी संसार जूझ रही है व अब तक इस वायरस की वजह से एक लाख से अधिक लोगों की मृत्यु हो चुकी है. इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए तमाम तरह के तरीका किए जा रहे हैं

पाक के कुछ प्रभावशाली उलेमा ने सरकार से दो टूक शब्दों में कह दिया है कि मस्जिदों में सामूहिक नमाज पर रोक जैसे लॉकडाउन प्रतिबंधों का अब पालन नहीं किया जाएगा. प्रतिदिन पांच वक्त की नमाज और जुमे की सामूहिक नमाज अब मस्जिद में पढ़ी जाएगी व रमजान के महीने में विशेष तरावीह नमाज भी पढ़ी जाएगी.

पूरे पाक से आए उलेमा व धार्मिक नेताओं की मीटिंग में मंगलवार को निर्णय लिया गया कि प्रतिदिन पढ़ी जाने वाली पांच वक्त की नमाजें व जुमे की नमाज अब सामूहिक रूप से पढ़ी जाएंगी. कोरोना वायरस के विरूद्ध सरकार ने जो दिशा-निर्देश, जैसे हाथ की साबुन से सफाई, सेनेटाइजर का इस्तेमाल, मस्जिदों की विशेष सफाई आदि, पर ध्यान दिया जाएगा, लेकिन सामूहिक नमाज पर लगी रोक को नहीं माना जाएगा