मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात के बाद अब्दुल सत्तार ने बताया कि उन्होंने नहीं दिया ये पत्र लेकिन अब तो…

महाराष्ट्र में अपनी ही सरकार से नाराज चल रहे महा विकास अघाड़ी सरकार में शिवसेना कोटे के मंत्री अब्दुल सत्तार ने आज मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात की बता दें कि शनिवार (4 जनवरी) को समाचार आई थी कि अब्दुल सत्तार ने मंत्री पद से त्याग पत्र दे दिया है लेकिन आज मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद अब्दुल सत्तार ने बताया कि उन्होंने त्याग पत्र नहीं दिया है

मीडिया से बात करते हुए अब्दुल सत्तार ने कहा, ‘मैंने कोई त्याग पत्र नही दिया है  अफवाह मेरे बारे में फैलाई गईमैंने इसकी जानकारी उद्धव को दी है  उद्धव इलाके के अन्य नेताओं से बात करेंगे कल मैं फिर उद्धव ठाकरे से मिलूंगा जो जिम्मेदारी दी गई है उसे मैं निभाउंगा

शनिवार शाम को अब्दुल सत्तार ने मीडिया में चल रही खबरों पर बोला था कि अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से मातोश्री में मिलकर अपनी किरदार स्पष्ट करूंगा

इससे पहले समाचार थी कि अब्दुल सत्तार कैबिनेट मंत्री की स्थान राज्यमंत्री बनाए जाने से नाराज हैं उनके त्याग पत्र देने की भी समाचार थी, लेकिन अब्दुल सत्तार ने त्याग पत्र देने की बात को खारिज कर दिया है अब्दुल सत्तार को मनाने के लिए औरंगाबाद में पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने मुलाकात की थी सत्तार के नए बयान को देखकर लगता है कि पार्टी उन्हें मनाने में वैसे सफल रही है

इस्तीफे की अफवाहों के बीच राज्यमंत्री अब्दुल सत्तार को लेकर शिवसेना ने तीखी रिएक्शन दी थी शनिवार को शिवसेना नेता संजय राउत ने बोला है कि अब्दुल सत्तार वास्तविक शिवसैनिक नहीं है

संजय राउत ने ज़ी मीडिया संवाददाता से बात करते हुए बोला था, ‘जो अभी नाराज दिख रहे हैं वो पहले से शिव सैनिक नहीं है, उनके त्याग पत्र देने की मुझे जानकारी नहीं है त्याग पत्र सीएम राजभवन को जाता है लेकिन ऐसा नहीं हुआ है वह पहली बार पार्टी में आए हैं, फिर भी अब्दुल सत्तार को मंत्रिमंडल मे हमने एडजेस्ट किया हमें पूरा भरोसा है कि अब्दुल सत्तार शिव बंधन को नहीं छोड़ेंगे ‘

बता दें 30 दिसंबर को उद्धव ठाकरे सरकार का कैबिनेट विस्तार हुआ था, उसी दिन अब्दुल सत्तार ने पद  गोपनीयता की शपथ ली थी