आमिर खान बने इस बच्चे के नाजायज बाप, मां को देख लोग हुए हैरान

आमिर की दो शादियां हो चुकी है जिनमें से उनकी पहली शादी 1986 में रीना दत्ता के साथ हुई. उस समय आमिर की उम्र मात्र 21 वर्ष थी.

 

रीना से आमिर खान को 2 बच्चे पैदा हुए. मगर इनके परिवार की खुशियों को किसी की नजर लग गई और धीरे-धीरे आमिर और रीना के दरमियां दूरियां बढ़ती चली गई और आखिरकार दोनों ने एक दूसरे से तलाक ले लिया.

इसके बाद आमिर का दिल उनकी कली किरण राव पर आ गया और उन्होंने 2005 में किरण के साथ शादी कर ली.कुछ स्टार पब्लिसिटी पाने के लिए अपने राज़ मीडिया के सामने पेश कर देते हैं .

तो कुछ उन राजों को चुप चाप अपने अंदर ही दबा लेते हैं. आए दिन किसी ना किसी स्टार के अफेयर की खबरें सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी रहती हैं. कुछ एक्टर अपने प्यार को दुनिया के सामने अपना लेते हैं तो कुछ ख़ामोशी से रिश्ते बनाने में व्यस्त रहता हैं.