उत्तर प्रदेश में बैठें – बैठें सीएम योगी ने किया ऐसा काम, देख केजरीवाल हुए हैरान

बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर के मुताबिक दिल्ली के विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बड़ी रैलियों को संबोधित करेंगे.

 

तो वही दूसरी ओर सरकार के 8 मंत्री और संगठन के पदाधिकारी भी चुनाव की कमान में हिस्सा लेंगे। दिल्ली चुनाव में प्रचार के लिए बीजेपी प्रत्याशियों में पीएम मोदी और अमित शाह के बाद सबसे ज्यादा योगी की डिमांड रही. जिस कारण उनकी इतनी रैलियां प्रस्तावित हुई है.

इसके अलावा दिल्ली सीएम के प्रबल दावेदार मनोज तिवारी का यूपी और पूर्वांचल से गहरा नाता है. पार्टी का ये मानना है कि सीएम योगी के प्रचार से पार्टी को वहां बड़ा फायदा पहुंच सकता है.

दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रचार (Delhi Assembly Election Campaign )में सबसे ज्यादा डिमांड यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की हो रही है. योगी दिल्ली में 12 चुनावी रैलियां करने जा रहे हैं.

बीजेपी सूत्रों के अनुसार, ये रैलियां 1 फरवरी से लेकर 4 फरवरी तक होंगी. बीजेपी सूत्रों का कहना है कि दिल्ली की 40 प्रतिशत विधानसभा क्षेत्रों में पड़ोसी राज्य यूपी का काफी प्रभाव है. इसमें पूर्वी दिल्ली के कई हिस्से भी शामिल हैं.