हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड(BHEL) एकाउंट ेंट की एक महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

 सार्वजनिक क्षेत्र (Public Sector) की कंपनी हिंदुस्तान हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) की एक 33 वर्ष कि महिला एकाउंट ेंट (Accounts Officer) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली महिला ने अपने सुसाइड नोट में एक शीर्ष ऑफिसर  छह अन्य सहयोगियों द्वारा कथित तौर पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है उनके पति का बोलना है कि ऑफिसर  सहकर्मियों ने उनकी पत्नी को सुसाइड के लिए विवश किया था पति की शिकायत के आधार पर पुलिस ने भेल के उप-महाप्रबंधक (Finance)  छह अन्य कर्मचारियों के विरूद्ध मुद्दा दर्ज किया है पुलिस जाँच में जुटी है

जानें क्या है पूरा मामला?
भोपाल की रहने वाली नेहा चौकसे हैदराबाद (Hyderabad) के BHEL में बतौर डिप्टी अधिकारी ( एकाउंट ्स) कार्यरत थी इंस्पेक्टर वेंकटेश शमला ने बताया कि नेहा ने गुरुवार प्रातः काल करीब 10.30 बजे खुद को बेडरूम में बंद कर लिया बहुत ज्यादा देर बाद जब वह बाहर नहीं निकली, तो उसके पति ने कमरे का दरवाजा तोड़ा अंदर नेहा सीलिंग के सहारे फंदे से लटक रही थी नेहा ने सुसाइड नोट में  BHEL के डीजीएम रैंक के अधिकारी  उसके साथियों द्वारा फोन हैक किए जाने, प्रताड़ित करने, उत्पीड़न करने  आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है नेहा का फोन किया जा रहा था हैक
नेहा ने अपने सुसाइड नोट में बताया कि उसका मोबाइल फोन हैक किया जा रहा था उसकी सभी कॉल टैप की जा रही थी वो लोग उसकी जासूसी कर रहे थे नोट में यह भी आरोप लगाया गया कि ऑफिसर ने उस पर अश्लील टिप्पणी भी की थी

शादी के बाद नेहा ने पति के साथ रहने के लिए भोपाल से हैदराबाद ट्रांसफर लिया था हैदराबाद बीएचईएल में कार्य करने वाले डीजीएम फाइनेंस आर्थर किशोर कुमार ने उसे पिछले दो महीने में बहुत ज्यादा परेशान किया आर्थर ने नेहा का फोन भी हैक कर लिया था नेहा ने सुसाइट नोट में आर्थर किशोर कुमार के अतिरिक्त मोहनलाल सोनी, तीरथभासी स्वेन, सीताराम पेंटाकोटा  महेश कुमार के नाम भी लिए हैं ये लोग नेहा पर अश्लील टिप्पणियां करते थे